A post is being shared on social media with a claim that mustard oil can help eliminate coronavirus.
As per the claim, coronavirus is a is a ‘respiratory-related’ disease, so if we put the mustard oil in our nostrils, then Coronavirus will be ‘die’ after entering our nose and won’t affect us.
” सरसों का तेल किसी भी वायरस को नष्ट करने में समर्थ हैं, कोरोनावायरस एक श्वसन संबंधित बीमारी है जो नाक से सांस लेने पर किसी व्यक्ति की खांसी,छींक के साथ पानी के जो कण बाहर आकर वायु में मिलते हैं उन में वायरस मिला होता है उसी कोरोना प्रदूषित वायु को हम सांस के द्वारा नाक से अंदर लेते हैं और कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाते हैं। यदि सुबह नहाने से पहले नाक के दोनों नथुनों के अंदर सरसों का तेल लगाने से कम-से-कम आठ घण्टे तक वायरस से बचाव हो सकता है क्योंकि सरसों तेल एक वायरस रोधी तेल है जिसमें वायरस नाक की दीवारों से चिपक कर मर/नष्ट हो जाता है और हमारे फेफड़ों को नुक्सान नहीं पहुंचा पाता है। सभी बंधुओं से दरख्वास्त है कि इस उपाय को फ़ौरन अपनायें और कोरोनावायरस से खुद को बचायें, मित्रों रिश्तेदारों को भी अवश्य बताएं। नाक के नथुनी में वैसे भी सरसों का तेल लगाने से साइनस की प्रॉब्लम ठीक होती है। नहाने से पहले पेट की धुनी में तेल लगाने से पेट की कई प्रकार की किरया ठीक होती हैं सरसों के तेल का बहुत पुराने समय से हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करता है
रात को सोने से पहले एक गर्म पानी का गिलास आधा चम्मच सेंधा नमक डालकर अवश्य पिए इससे आपकी चेस्ट इन्फेक्शन काफी हद तक सही रहेगी 🙏
धन्यवाद” the text read.
@narendramodi @narendramodi सरसों का तेल किसी भी वायरस को नष्ट करने में समर्थ हैं, कोरोनावायरस एक श्वसन संबंधित बीमारी है जो नाक से सांस लेने पर किसी व्यक्ति की खांसी,छींक के साथ पानी के जो कण बाहर आकर वायु में मिलते हैं उन में वायरस मिला होता है उसी कोरोना प्रदूषित वायु को हम
— Sunil Mishra (@SunilMi67661483) March 18, 2020
#COVID2019india
सरसों का तेल किसी भी वायरस को नष्ट करने में समर्थ हैं,सुबह नाक में सरसों का तेल लगाने सूंघने से कोरोना से बचाव में कुछ हद तक मदद मिल सकतीहै क्योंकि सरसोंतेल एक वायरस विरोधी तेल है,जिसमें वायरस नाक की दीवारों से चिपककर नष्ट हो जाता है,तेल हमारे फेफड़ों को बचाता है— Adv. Rajkumar Mishra (@RajkMishraINC) March 19, 2020
FACT CHECK
NewsMobile fact-checked the above post is misleading.
The press Information bureau debunked the viral claim and clarified that the above claim is false as there is no scientific evidence as of yet to prove that mustard oil can eliminate coronavirus.
The WHO website also clarifies that there are no proven or known vaccine or remedies against coronavirus till now.
The above information proves that the viral post is misleading.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 88268 00707
Error: Contact form not found.
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news